If you are patriotic In Hindi

Hello Friends, I'm Anshu Singh In this article I want to discuss  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति हो तो ऐसी! In Hindi  So please read at the end of the post then you can know more about it.

 

बात उस समय की है जब स्वदेशी आंदोलन तेज गति पकड़ चुका था | गोपाल कृष्ण गोखले, गोविन्द रानाडे समेत सभी देशवासी इस आंदोलन की सफलता के लिए एकजुट आ खड़े हुए थे | तब महाराष्ट्र के गाँव -गाँव तक इस आवाज़ को पहुँचाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने अखबारों और भाषणों के माध्यम से मुहिम छेड़ी | साथ ही, उनके घर के बाहर एक बहुत बड़ा स्वदेशी बाज़ार लगाया गया |

पचास क करीब दुकानें खोली गईं , जिनमें स्वदेशी सामान उपलब्ध कराया गया...... इधर स्वदेशी आंदोलन ज़ोर पकड़ता गया , उधर देश में सूती कपड़े , कागज़ इत्यादि के उत्पादन ने भी गति पकड़ ली | आंदोलन को सफल बनाने का जुनून जन -जन पर किस हद तक हावी था- इसका अनुमान कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज में घटी एक घटना से लगाया जा सकता है |

 

राजाराम कॉलेज के छात्रों की उन दिनों परीक्षाएँ शुरू हुईं | उत्तर लिखने के लिए छात्रों को जब कागज़ दिए गए , तब अध्यापक हक्के -बक्के रह गये | पूरे परीक्षा हाल में कागज़ो के टुकड़े फैल गये | सभी विघार्थी एक स्वर में माँग कर उठे-

'हम विदेशी कागज़ का इस्तेमाल नहीं करेंगे | '

उनके ऐसे रवैये को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने सबको छह -छह चामुक लगाने की सज़ा सुनाई | देश के प्रति दीवानगी की चमक तो तब दिखी , जब चाबुक पड़ने पर भी विघार्थियों के मुख से 'आह !' नहीं निकली बल्कि एक अपील मुखरित हुई -'कृपया , हमें मारने के लिए विदेशी नहीं , देशी चाबुक का इस्तेमाल करें !' क्या कमाल का जुनून था अपने देश के प्रति ! मित्रों ज़रा यहाँ स्वयं से प्रश्न कीजिये -

'क्या हममें अपने देश के लिए दीवानगी और जुनून है ?'

ज़रा सोचिए कि हमारी सुरक्षा, अपने देश की सुरक्षा के लिए न जाने कितने जवान अपने घरों में चैन से खा सकते हैं, सो सकते हैं या चैन की साँस सकते हैं , आज़ादी का अनुभव कर सकते हैं  तो ये उन्हीं पुण्य आत्माओं की बदौलत है जिन्होंने अपने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राण त्याग दिए | आज उन्हीं की करनी का फल हमारे समक्ष है |

 

अब यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह देश की इस स्वतंत्रता की रक्षा करे और अपना कर्तव्य निभाए | हर एक भारतीय नागरिक को यह भूल जाना चाहिए की वे एक सिख है , राजपूत है या जाट है , केवल उसे यह याद रहना चाहिए कि वह एक भारतीय है | केवल आज़ादी अनुभव करना ही बड़ी बात नहीं , उसे सहेजकर रखना भी हर एक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है | अपने संस्कारों, कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों को बरकरार रखने की बड़ी जिम्मेदार भी हमारी है |

Read these Articles

1. What causes an Ear Infection in Adults: Causes, Symptoms, & More

2. what lipstick looks best on you? We can help!

3. Know About Your Rights

4. What is operating system , it's functions & types

5. What is the Meaning of Yoga?

6. What are the Reasons for Fasting

 

देश के लोगों को अपने अधिकारों के साथ -साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए भी जागरूक रहना चाहिए | उन सभी देशभक्तों ने हमारे देश को आज़ाद करने के लिए न जाने कितने कष्ट सहे , कितने दुःखों का सामना किया | यहाँ तक की अपने प्राणों का बलिदान भी दे दिया , जिसकी कीमत हम एक सच्चे देशभक्त बनकर ही चुका सकते हैं |

 

दिल में 'देशभक्ति हो , तो ऐसी ' |

 

देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन सभी देशभक्तों को देखकर यह कहा जा सकता है कि 'देशभक्ति हो , तो ऐसी ' | देश की सीमा पर लड रहे उन सभी ने जवानों को देखकर यह कहा जा सकता है की 'देशभक्ति हो तो ऐसी , आंदोलन के समय चाबुक की मार सह जाने वाले विघार्थियों को देखकर कहा जा सकता है कि देशभक्ति हो , तो ऐसी ' |

 

इसलिए अपने देश के लिए अपना कर्म , अपना कर्तव्य , अपनी जिम्मेदारी को पूरे दिल से निभाइए ताकि हमारी आज़ादी सहज रूप से बनी रहे , अमर रहे |

जय हिन्द |

 

Related keywords


सच्चा देशभक्त  |  à¤¦à¥‡à¤¶ भक्ति गीत कहानी  |  à¤¦à¥‡à¤¶ भक्ति की कविता  ।  à¤¶à¤¾à¤°à¥à¤Ÿ स्टोरी  ।  à¤¨à¥ˆà¤¤à¤¿à¤• साथ आत्मविश्वास पर कहानी  ।  à¤¸à¥ˆà¤¨à¤¿à¤• की कहानी  ।  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति पर आधारित  ।  देश की कहानी  |  
हितोपदेश की कहानियां  ।  देश भक्ति के गाने   à¥¤  देश भक्ति नाटक  ।  à¤¦à¥‡à¤¶ भक्ति निबंध  ।  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति विचार  ।  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति की शायरी   à¥¤   à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति in English  ।  à¤¬à¤¹à¥à¤¤ प्यार करते हैं तिरंगे से हम  ।  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्त भूत  ।  à¤¦à¥‡à¤¶ प्रेम पर कविता  ।  à¤¦à¥‡à¤¶ भक्ति मिक्स  ।  à¤¦à¥‡à¤¶à¤­à¤•्ति भाषण

At the End

I hope you like this post, "देशभक्ति हो तो ऐसी! "   If you like this submit then do not overlook to like, comment, and share with your friends. And be part of us for each day updates. 

Thank you..!!